बालोद/कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर एवं सेना भर्ती नोडल अधिकारी श्रीमती प्राची ठाकुर की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा संगठन बालोद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जिले के भारतीय अग्निवीर थलसेना 2025 में ऑनलाईन लिखित परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दी गई है। जिसमें बालोद जिले से कुल 1320 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की गई है। जिला प्रशासन बालोद द्वारा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा संगठन द्वारा प्रदान किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में संभावित हैं। उन्होंने बताया कि जिले के ऑनलाईन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक अग्निवीर थलसेना के ऑनलाईन पंजीयन फार्म के साथ संपर्क नं. +919669975493 पर व्हाट्सएप्प कर सकते हैं। इसके साथ ही 07749-299509 पर संपर्क अथवा ईमेल आईडी deobalod223@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। इसके अलावा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद में 30 अगस्त तक कार्यालयीन समय पर भी सपंर्क कर सकते हैं।