एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम के मार्गदर्शन में खड़गवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोटेया के आश्रित ग्राम चोपन में ग्राम सभा की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती सावित्री बाई ने की, जिसमें सरपंच श्रीमती सुमंती बाई, उपसरपंच श्रीमती पुष्पलता राज, पंचगण, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, मेट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।बैठक की प्रमुख बातें- बैठक का शुभारंभ परंपरागत रीति-रिवाजों एवं सामूहिक सहमति से हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े हितग्राहियों की सूची प्रस्तुत की गई और अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया गया। वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं के सत्यापन की कार्यवाही सम्पन्न हुई। आवारा पशुओं के प्रबंधन पर चर्चा कर ग्रामीण सहयोग पर बल दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई, कचरा प्रबंधन और शौचालय उपयोग को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया। ग्राम पंचायत विकास सूचकांक की जानकारी साझा कर ग्रामीणों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। बैठक के अंत में ग्रामवासियों ने “हमारी परंपरा, हमारी विरासत” विषय पर सामूहिक संकल्प लिया और विकास कार्यों में निरंतर सहयोग का वचन दिया।