एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में ग्राम विकास समिति नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र खोंगापानी, मनेंद्रगढ़ (जिला- एमसीबी) एवं ब्रह्माकुमारी दीदियों द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ में नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि नशा करने से गंभीर बीमारियां, सड़क दुर्घटनाएँ, पारिवारिक तनाव, बच्चों पर नकारात्मक असर, आर्थिक तंगी, समय की बर्बादी और नकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं। संस्था संचालक प्रभाकर द्विवेदी ने कहा कि नशा छोड़ने में असमर्थ व्यक्तियों को पुनर्वास केंद्र में आवश्यक सुविधा, भोजन, जीवन कौशल, योग, शिक्षा और अन्य सेवाएँ प्रदान की जाती हैं। वहीं, ब्रह्माकुमारी दीदियों ने भी आध्यात्मिक ज्ञान साझा करते हुए नशा के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य यू. बी. मिश्रा, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी, शिक्षक गण, छात्र-छात्राएँ एवं ब्रह्माकुमारी दीदियाँ उपस्थित रहीं।