रायपुर /छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण करने वाले नवनियुक्त कैबिनेट मंत्रियों श्री गजेंद्र यादव, श्री गुरु खुशवंत साहेब और श्री राजेश अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वास जताया कि नए मंत्रीगण अपनी निष्ठा, कार्यकुशलता और समर्पण से राज्य को विकास और सुशासन की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में इनकी भूमिका अहम होगी।
मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के उज्ज्वल कार्यकाल की मंगलकामना करते हुए स्पष्ट किया कि राज्य सरकार सामूहिक सहयोग, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के बल पर जनता की सेवा और कल्याण के लिए निरंतर काम करेगी। नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिदृश्य में ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है तथा जनमानस में राज्य के भविष्य को लेकर नई आशाएँ और अपेक्षाएँ जागृत हुई हैं।