एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में आवेदक रामचरण निवासी झगराखण्ड ई-सायकिल एवं बैशाखी शासकीय अनुदान के रूप में दिये जाने के संबंध में, राम सुन्दर निवासी मुसरा गाज गिरने से हुई मृत्यु का लंबित प्रकरण को निराकरण करने के संबंध में, अक्षय कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम के संबंध में, बाबूलाल जायसवाल निवासी मसौरा भूमि के संबंध में, रेखा निवासी मसौरा भूमि के संबंध में, असरारूल हक निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, साजन धिमान निवासी तितौली दी गई शिकायत का निराकरण न होने के संबंध में, मनिकचंद निवासी लोहारी मुआवजा राशि प्रदान किये जाने के संबंध में, राम विलास निवासी रोझी क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किये जाने के संबंध में, विवेक चतुर्वेदी निवासी खोंगापानी पीपल वृक्ष रोड पर गिर जाने से उत्पन्न समस्याओं के संबंध में, वार्ड क्रमांक 08 में साफ-सफाई कार्य के संबंध में, अलिक सिंह निवासी खोंगापानी शिकायत पर कार्यवाही नही किये जाने के संबंध में, वकील प्रसाद चौधरी निवासी खोंगापानी पेंशन को पुनः रजिस्ट्रेट करने के संबंध में, धीरज कुमार मौर्य निवासी पसौरी स्टाप डैम्प निर्माण पर उच्च स्तरीय जांच के संबंध में, मनीष सिंह निवासी खोंगापानी ए.के नर्सिंग कॉलेज चैनपुर के लिए बस सेवा उपलब्ध कराने के संबंध में, कृष्ण कुमार कश्यप निवासी झगराखांड प्रोत्साहन राशि के संबंध में, रीमा यादव निवासी झगराखांड एसईसीएल क्लब के संबंध में, हमर क्लीनिक में मरच्यूरी प्रदान करने के संबंध में, शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।