कलेक्टर ने अवैध कब्जा हटाने, कर वसूली, जल प्रदाय, बिजली व्यवस्था और स्वच्छता सुधार पर दिये सख्त निर्देश
एमसीबी, छत्तीसगढ़/ एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के लंबित मामलों के समाधान को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट ने की, जिसमें अनुविभागीय दंडाधिकारी, एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़, नगर पंचायत नई लेदरी, झगराखांड और खोंगापानी के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में एसईसीएल के आधिपत्य वाली रिक्त भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने, जलकर की राशि में वृद्धि, डॉ. भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन, एसईसीएल अस्पताल परिसर में स्व सहायता समूहों के लिए मिलेट्स कैफे का संचालन और सभी नगर पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हेतु यूजर चार्ज वसूली को लेकर निर्देश दिए गए। नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ व अन्य निकायों से जुड़े संपत्तिकर एवं समेकित कर के भुगतान पर विशेष चर्चा हुई, वहीं खोंगापानी में बिजली कटौती के चलते पानी आपूर्ति में आ रही दिक्कतों पर गंभीरता से विचार कर समाधान हेतु निर्देश दिए गए। अमृत मिशन 2.0 के तहत गैस पाइपलाइन बिछाने में एसईसीएल को सहयोग प्रदान करने, टैंकरों से जल प्रदाय की पूर्व प्रणाली को पुनः चालू करने और कॉलोनियों में स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी जोर दिया गया। नगर पंचायत नई लेदरी के बकाया कर वसूली, कचरे के निपटान और खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, झगराखांड के नव-निर्मित दुकानों में बिजली आपूर्ति, एसईसीएल क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटाकर अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवास उपलब्ध कराने तथा हसदेव रेस्ट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के कक्ष आरक्षण में समन्वय पर निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पुराने टीबी हॉस्पिटल की भूमि का उपयोग, खंडहरनुमा आवासों को ध्वस्त करने, अनुपयोगी खनन क्षेत्र की भूमि को राजस्व वनभूमि में वापसी, खंडहर क्वार्टरों को तोड़ने, रहवासी इलाकों में नशे की आपूर्ति और अवैध शराब पर नियंत्रण जैसे मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई। बैठक में पीएचई अधिकारी, एसईसीएल अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों और नगर पंचायतों के अधिकारी मौजूद रहे और तय निर्देशों के शीघ्र पालन की बात कही गई।