छत्तीसगढ़ में डिजिटल संसाधन, नवाचार और एआई से सजेगा विकास का नया युग….. रेणुका सिंह
एमसीबी, छत्तीसगढ़/ विगत 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के आमाखेरवा ग्राउंड में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने ठीक सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने परेड की सलामी ली और जिलेवासियों के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश वाचन करते हुए एकता और अखंडता का आह्वान किया। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए सभी से मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में योगदान देने का आग्रह किया और कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हम सभी को स्वदेशी वस्तुओं के अधिक से अधिक उपयोग का संकल्प लेना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाने में हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका हो, इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। स्वदेशी सिर्फ रोजगार सृजन का ही माध्यम नहीं है, यह देशभक्ति का भी एक उपक्रम है। इसके साथ ही हमारे गांव, नगर और जिले स्तर पर तैयार होने वाली वस्तुएं गुणवत्ता के मामले में किसी से कम नहीं हैं। इसके लिए उन्हें डिजिटल संसाधनों, नवाचार, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और एआई जैसी तकनीक को अपनाना होगा। अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान के ध्येय वाक्य के साथ हम आगे बढ़ेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा आकाश में शांति के प्रतीक सफेद कपोत उड़ाए गए। कार्यक्रम स्थल पर शहीद आरक्षक बृजभूषण श्रीवास्तव की पुत्री इर्षिता श्रीवास्तव, शहीद आरक्षक राजेश कुमार पटेल के भाई शिवेन्द्र कुमार पटेल, मिशाबंधी स्वयं मधुसूदन तिवारी, स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल जैन के बेटे ओमप्रकाश जैन, बहू श्रीमती कमला जैन, राजेन्द्र जैन और प्यूस कुमार जैन को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में जिला पुलिस बल द्वारा राष्ट्रगान की धुन पर तीन राउंड हर्ष फायर किया गया, जबकि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष एवं महिला, नगर सैनिक बल पुरुष एवं महिला, एनसीसी बालक, स्काउट-गाइड बालक और बालिका टुकड़ियों ने सधे कदमों से आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया, जो मुख्य आकर्षण रहा। मुख्य अतिथि ने सभी प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त कर उनके साथ स्मृति चित्र भी खिंचवाए। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेंद्रगढ़, शा.उ.मा.वि. बेलबहरा, कस्तूरबा गांधी आश्रम शाला बंजी, कन्या छात्रावास मनेंद्रगढ़, शा.उ.मा.वि. खोंगापानी, शा.उ.मा.वि. मनेंद्रगढ़, शा. कन्या उ.मा.वि. मनेंद्रगढ़ (टी) और (ई) के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वालों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिनमें राजस्व विभाग, जिला पंचायत, जिला शिक्षा विभाग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गंवा एवं चनवारीडांड, तहसील भरतपुर, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, उपसंचालक कृषि, आयुष विभाग, वनमण्डलाधिकारी, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, भू-अभिलेख शाखा, खनिज विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के कर्मचारी शामिल थे।
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष एवं महिला, नगर सैनिक बल पुरुष एवं महिला, एनसीसी बालक, स्काउट-गाइड बालक और बालिका टुकड़ियों ने सीधे कदमों से आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया और जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात श्रीमती रेणुका सिंह ने रजत जयंती कार्यक्रम 2025-26 का भव्य शुभारंभ किया, जिसमें उन्होंने रजत जयंती के कार्यक्रम की सेल्फी लेते हुए हस्ताक्षर भी किए और कलेक्टर एवं एसपी के साथ सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर इस ऐतिहासिक क्षण को संजोया।
इस कार्यक्रम के अंत में मंच संचालन कर रहे मंडल संयोजक संजय श्रीवास्तव एवं श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव की उत्कृष्ट संचालन को सराहना करते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। समारोह में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, विनायक शर्मा, जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा, एसडीओ ऋषभ जैन, संयुक्त कलेक्टर सी. एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा, सीएसपी दीपका मिंज, आरआई हेमन्त टोप्पो, एएसआई रविन्द्र कुर्रे, जिला अध्यक्ष चम्पा देवी पावेल, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, झगराखांड नगर पंचायत अध्यक्ष रीमा रमेश यादव, नई लेदरी नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र राणा, खोंगापानी नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता रामा यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी बाई कुसरो, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति अनीता सिंह, उजित नारायण सिंह, रामजीत लकड़ा, श्रीमति ममता सिंह, मनेंद्रगढ़ के सभी जनपद सदस्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक गुलाब कमरों, मनेन्द्रगढ़ के समस्त जनपद सदस्य, सभी पार्षद एवं सभी जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में जिले के शहरी एवं ग्रामीण निवासी उपस्थित रहे।