Sunday, August 24, 2025
Homeगृहइंद्रावती नेशनल पार्क के पास आईईडी धमाका, डीआरजी जवान दिनेश नाग शहीद,...

इंद्रावती नेशनल पार्क के पास आईईडी धमाका, डीआरजी जवान दिनेश नाग शहीद, तीन घायल सुरक्षा बलों ने घेरा पूरा इलाका

बीजापुर,छत्तीसगढ़/ बीजापुर जिले में आज सुबह एक बड़ी नक्सली वारदात की खबर सामने आई है। जिले के घने जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी धमाके में जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र के पास हुई है, जहां सुरक्षा बल लंबे समय से नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार डीआरजी और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम रविवार रात से ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकली थी। इस अभियान के दौरान नक्सलियों ने पहले से ही जंगल के रास्ते में आईईडी प्लांट कर रखा था। सोमवार सुबह जब जवान उस मार्ग से होकर गुजर रहे थे, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज दूर-दूर तक गूंजी और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में डीआरजी के जवान दिनेश नाग ने अपनी जान गंवा दी। उन्हें वीरगति प्राप्त हुई। वहीं तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जंगल से बाहर निकाला जा रहा है और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है।

घटना की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है और नक्सलियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नक्सली सुरक्षाबलों की गतिविधियों से बौखलाए हुए हैं और इस तरह की कायराना हरकतों से सुरक्षाबलों का मनोबल तोड़ना चाहते हैं, लेकिन जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। बीजापुर और आसपास का इलाका लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ माना जाता रहा है। यहां सुरक्षा बल लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों के खिलाफ दबाव बनाने में जुटे हैं। इस बीच, जवान दिनेश नाग की शहादत ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि नक्सली अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हर स्तर पर हिंसा का सहारा ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments