Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में 21 अगस्त को लगेगा नि:शुल्क प्लेसमेंट कैम्प का...

रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में 21 अगस्त को लगेगा नि:शुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प वार्ड क्रमांक 17 भगत सिंह वार्ड जोड़ा तालाब छठ घाट के पास जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में आयोजित होगा। इस अवसर पर मेसर्स सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस रायपुर दुर्ग भिलाई राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ के विभिन्न निजी नियोजकों द्वारा कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सिक्योरिटी गार्ड सिक्योरिटी सुपरवाइजर एवं लेवर जैसे पद शामिल हैं जिनके लिए न्यूनतम योग्यता साक्षरता से लेकर स्नातक तक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 17,000 रुपये तक का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। कैम्प में सम्मिलित होना पूर्णतः निःशुल्क है और इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र निवास एवं जाति प्रमाण पत्र रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments