एमसीबी, छत्तीसगढ़/ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्शन में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता-स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोमनापारा एवं भलौर में भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाओं से प्रारंभ हुई इस रैली में विद्यालय के बच्चों ने हाथों में तिरंगा और स्वच्छता से जुड़े स्लोगन लेकर पूरे गाँव में नारे लगाते हुए उत्साहपूर्वक भ्रमण किया।
रैली का उद्देश्य केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करना ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों में स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व को भी जन-जन तक पहुँचाना था। विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में देशप्रेम और स्वच्छता की आदतें विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।