एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सुश्री शशिकला पैकरा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने एमसीबी जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। विगत 13 अगस्त 2025 को थाना झगराखांड अंतर्गत बेलबहरा निवासी आरोपी दिनेश सिंह से मध्यप्रदेश निर्मित 35 पाव (6.3 लीटर) गोवा स्पेशल व्हिस्की, जिसकी बाजार कीमत 4,199 रूपये है, जिसे जप्त की गई। और आरोपी को आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 36 एवं 59(क) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह कार्यवाही आबकारी उप-निरीक्षक भुवनेश्वर मरकाम के नेतृत्व में किया गया । जिसमें आरक्षक विनोद मिश्रा, सुदर्शन चौधरी तथा आरक्षक सुजीत यादव की भी सराहनीय भूमिका रही। विभाग ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रोकथाम हेतु यह अभियान लगातार जारी रहेगा।