एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने जिला कार्यालय सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी। डीएमएफ कार्यों की प्रगति, जन शिकायतों, जन चौपाल और पीएम पोर्टल की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड विजिट कर कार्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने और उसका समाधान निकालने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मनेन्द्रगढ़, भरतपुर और खड़गवां के एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे सभी राजस्व प्रकरण, एग्रीस्टेक पंजीयन की स्थिति की जानकारी लेते हुए वन अधिकार पत्रों की जांच कर लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है। राज्य शासन के लिए वर्ष 2025-26 एक ऐतिहासिक अवसर है। हम इस वर्ष को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहेे है। यह वर्ष उत्सव, आत्मावलोकन एवं भावी संकल्पों का भी वर्ष है। छत्तीसगढ़ ने अपने 25 वर्षों की यात्रा में विकास के प्रत्येक आयाम-संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, महिला सशक्तिकरण, वन अधिकार एवं औद्योगिक आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इसी तारतम्य में विभागों द्वारा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य, जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत, एवं वार्ड स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा टाईमलाइन एवं कार्यक्रमों में प्रगति हितग्राहियों की अनुमानित संख्या समेत विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उस सप्ताह कोई न कोई आयोजन अवश्य रूप से करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्कूल, छात्रावास, हॉस्टल, अस्पताल के आस-पास 100 मीटर की दूरी वाले स्थानों का चिन्हाकंन कर समस्त स्ट्रीट लाइट के प्रस्तावों को प्रस्तुत करने कहा। पीडब्ल्यूडी हॉल के नए एस्टीमेट, सभी लंबित फाइलों के निपटान, कलेक्टर ऑफिस, आयुष, वीआईपी क्वार्टर, एसडीएम बिल्डिंग केल्हारी, कोटाडोल तहसील कार्यालय में नए शौचालय निर्माण, खड़गवां में आयुष के लिए एक हेक्टेयर भूमि आवंटन और आमाखेरवा में 220 बेड के हॉस्पिटल निर्माण को लेकर चर्चा की गई। सीएससी खड़गवां, भूमि पूजन, डंगौरा मेंटल हॉस्पिटल, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त कक्षों, कृषि, क्रेड़ा और स्वास्थ्य विभाग के लिए भूमि आवंटन पर भी चर्चा हुई। सभी सरकारी विभागों को ईमेल आईडी जनरेट करने के निर्देश दिए गए, जिससे सरकारी कार्यों में सुगमता लाई जा सके। सर्किट हाउस, रिकॉर्ड रूम और जिला पंचायत भवन के लिए भूमि आवंटन पर भी चर्चा की गई। गर्ल्स कॉलेज, नवोदय विद्यालय और खेल मैदान को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मनेन्द्रगढ़ में पार्किंग के लिए भूमि चिन्हांकन करने के निर्देश दिए गए। पीएचई की नल-जल योजना हेतु सोलर प्लांट लगाने के लिए भूमि आवंटन सहित अन्य लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। लाईवलीहुड कॉलेज, नागपुर-चिरमिरी रेलवे लाइन, जिला पंचायत कार्यालय, वन विभाग, कोटाडोल हाउसिंग बोर्ड और सड़क निर्माण से संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी विभागीय समितियों का नए सिरे से गठन करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज की रजिस्ट्रेशन और लाईवलीहुड कॉलेज चिरमिरी में लैब सेटअप के लिए जानकारी मंगाई गई। श्रम विभाग द्वारा संचालित शहीद वीर नारायण सिंह अन्य सहायता योजना के अंतर्गत संगठित और असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी देने को कहा गया। नए श्रमिकों के पंजीयन को बढ़ावा देने और श्रम विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। समस्त जनपद सीईओ को जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और सचिवों की पीएमजीएसवाई, एनआरएलएम, पीडब्ल्यूडी तथा सेतु निर्माण विभाग के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी एमसीबी की जानकारी प्रस्तुत करने कहा।
इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा, एसडीएम लिंगराज सिदार, विजयेंद्र सारथी, शशि शेखर मिश्रा, सर्व तहसीलदार, सभी जनपद सीईओ, नगर पंचायत सीएमओ, जिला अधिकारी और कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।