एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले में आगामी 15 अगस्त 2025 को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आयोजन की तैयारियों को लेकर विगत 30 जुलाई 2025 को कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला कार्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सभा कक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह आमाखेरवा ग्राउंड, मनेन्द्रगढ़ में होगा और कार्यक्रम की सुचारु एवं भव्य व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गईं। समारोह स्थल की साफ-सफाई, ट्रैक लाइनिंग और पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता तथा नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दी गई। शामियाना, वॉटरप्रूफ टेंट, व्हीआईपी सोफा, कुर्सी एवं संकेतक बोर्ड की व्यवस्था का दायित्व लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया, जिसमें सहायक के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य, खनिज, आबकारी, आदिवासी विकास, नगर निगम चिरमिरी तथा सभी नगरीय निकाय अधिकारी शामिल रहेंगे। माइक और ध्वनि व्यवस्था लोक निर्माण विभाग (विद्युत/यांत्रिकी) के जिम्मे रही जबकि राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक को दी गई। मंच पर कारपेट एवं तिरपाल बिछाने का कार्य भी लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। बेरिकेटिंग के लिए बांस-बल्ली की व्यवस्था वनमंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ और लोक निर्माण विभाग को दी गई, जबकि समारोह स्थल पर सजावट उद्यान विभाग के सहायक संचालक एवं उद्यान विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी। विद्युत आपूर्ति की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल और संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को दी गई, वहीं मंच पर गमलों की व्यवस्था, गुलदस्ता तैयार करना एवं मुख्य अतिथि के स्वागत की जिम्मेदारी भी उद्यान विभाग को सौंपी गई। सफेद कबूतर की व्यवस्था पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी करेंगे, जबकि गुब्बारे आबकारी विभाग एवं सफेद टोपी की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क) के पास रहेगी। बैंड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे, जबकि आमंत्रण पत्रों की छपाई एवं वितरण जनसंपर्क विभाग, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ को सौंपी गई। प्रशस्ति पत्र की छपाई, वितरण और चयन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी के पास रही। रंगोली महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ़ में ठहराने, सत्कार, भोजन की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारी(रा0) तथा वनमण्डलाधिकारी को दिए गये है। की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीद परिवारों के स्वागत-सत्कार, ठहरने और भोजन की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सभी थाना प्रभारियों को दी गई। परेड निरीक्षण हेतु खुली जीप पुलिस अधीक्षक की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि अतिथियों के लिए सफेद और सामान्य छाते पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक की ओर से दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री का संदेश समारोह स्थल पर उपलब्ध कराने का कार्य जनसंपर्क विभाग करेगा। चिकित्सा दल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन होगी। समारोह स्थल पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम के पल-प्रतिपल की सूची उद्घोषक को 02 दिवस पूर्व देने की व्यवस्था की जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा की जाएगी। ध्वजारोहण के दिन मुख्य अतिथि को सर्किट हाउस से लाने की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर विनायक शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की होगी। परेड का आयोजन पुलिस अधीक्षक, होमगार्ड एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल द्वारा किया जाएगा, जिसका समन्वय रक्षित निरीक्षक करेंगे। रिहर्सल 9 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त को अंतिम रूप से आमाखेरवा ग्राउंड में होगी। रिहर्सल स्थल पर माइक, लाइट, जनरेटर की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की जाएगी, साथ ही जलपान की जिम्मेदारी भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पास होगी। पुरस्कार वितरण का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई और जिला विपणन अधिकारी करेंगे, जबकि मिष्ठान वितरण खाद्य, खनिज और विपणन विभाग के जिम्मे रहेगा। विशिष्ट अतिथियों के स्वल्पाहार की जिम्मेदारी वनमंडलाधिकारी एवं जल संसाधन विभाग के पास होगी, वहीं पेयजल एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सौंपे गए कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें और समारोह को भव्य एवं सफल बनाने में कोई कमी न छोड़ें। समारोह के सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर विनायक शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।