Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2024-25: आवेदन प्रक्रिया एवं परीक्षा...

जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2024-25: आवेदन प्रक्रिया एवं परीक्षा तिथियां घोषित

एमसीबी,छत्तीसगढ़/ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2024-2025 के अंतर्गत लिखित परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थियों के पंजीयन और ऑनलाइन आवेदन की तिथियां जारी कर दी हैं। व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन के बाद ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 (बुधवार) शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अंतिम समय में वेबसाइट पर अधिक लोड की संभावना को देखते हुए समय रहते आवेदन पूरा करें। लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को पूर्वान्ह दो घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र 8 सितंबर 2025 (सोमवार) से व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा पांच संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र 05 संभागीय मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा । व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर पंजीयन, ऑनलाइन आवेदन पत्र, विभागीय विज्ञापन, भर्ती नियम, परीक्षा निर्देश और पाठ्यक्रम से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। इसके साथ इसका महत्वपूर्ण लिंक है जिसमें व्यापम प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन https://vyapamprofile.cgstate.gov.in/online/ इसके साथ ही व्यापम वेबसाइट PHQ 25 पोस्ट लिंक https://vyapamcg.cgstate.gov.in/post/postID=PHQC25ONLINE पर व्यापम ने स्पष्ट किया है कि केवल योग्य अभ्यर्थी ही आवेदन पत्र भरेंगे और प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे, वही परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments