एमसीबी/ छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेशानुसार, आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेगी । इस गरिमामय अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया जाएगा, जिसमें राज्य के विकास, जनकल्याण एवं एकता-सद्भाव की भावना को और सशक्त करने का आह्वान होगा। कार्यक्रम का संचालन राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा तथा विस्तृत कार्यक्रम का निर्धारण मुख्य अतिथि के परामर्श से किया जाएगा।