एमसीबी, छत्तीसगढ़/ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला देशभक्ति, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता के अद्भुत संगम का साक्षी बना। जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन और प्रेरक नेतृत्व में जिले के तीनों विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, खड़गवां और भरतपुर की अनेक ग्राम पंचायतों में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” और नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत भव्य रैलियां, मानव श्रृंखला और तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता का उल्लास मनाना था, बल्कि स्वच्छता की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना और नशा मुक्ति जैसे अहम सामाजिक संदेश को गहराई से स्थापित करना भी रहा। खड़गवां ब्लॉक में जनपद सीईओ रूपेश बंजारे, तहसीदार सिद्धी गबेल, सरपंच सुखित लाल अगरिया एवं स्व सहायता समूह की दीदियों के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” और “स्वच्छता की मांग” पर केंद्रित कार्यक्रमों ने ग्रामीण वातावरण में नया उत्साह भर दिया।यहां बनाए गए आकर्षक सेल्फी जोन में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने तिरंगे के साथ उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाकर देशभक्ति का संदेश साझा किया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवाडाड़, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सैंदा, माध्यमिक शाला ठग्गांव और ग्राम पंचायत बरमपुर में तिरंगा रैलियां निकाली गईं, जिनमें ग्रामीणों और विद्यार्थियों की भारी भागीदारी रही। वहीं मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत चनवारीडांड में सरपंच सोनू और जिला समन्वयक राजेश कुमार जैन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा और स्वच्छता रैली के साथ नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत हुई।
यहां प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का संदेश दिया और पूरे क्षेत्र में देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई दी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत घुटरा में जनपद सीईओ सुश्री वैशाली सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्व सहायता समूह की दीदियां और स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में “मोर गांव कैसा हो” अभियान को बढ़ावा देते हुए जल संरक्षण और संवर्धन के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली, जिसके दौरान ग्रामीणों को जल संकल्प भी दिलाया गया। इसके अलावा भरतपुर ब्लॉक में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकपुर, दिवाकर प्रसाद तिवारी (प्राचार्य), अनिल कुमार राजवाड़े (पी.टी.आई), विपिन पटेल, अनिल कुमार सोनवानी, प्रभा पाण्डेय, शिल्पी सिंह परिहार, अभिषेक सिंह, रामनारायण यादव (भृत्य) लगभग 350 छात्रों की संख्या रहा, कन्या स्कूल से सुमन खाखा वाणिज्य व्याख्याता की अगवाई में देशभक्ति और स्वच्छता का जज़्बा चरम पर रहा। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में हाई सेकेंडरी स्कूल और मिडिल स्कूल जनकपुर में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम के तहत विशाल रैलियां निकाली गईं। बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने तिरंगा हाथ में लेकर पूरे जोश और गर्व के साथ इन रैलियों में भाग लिया। जिले भर में एक साथ देशभक्ति, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता का यह अनोखा संगम न केवल एक प्रेरणादायी क्षण बना, बल्कि इसने यह भी सिद्ध कर दिया कि संगठित प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।