Monday, August 25, 2025
Homeगृहजिले में पर्वों की तैयारी और सुरक्षा को लेकर प्रशासन-पुलिस की संयुक्त...

जिले में पर्वों की तैयारी और सुरक्षा को लेकर प्रशासन-पुलिस की संयुक्त बैठक हुई सम्पन्न, कलेक्टर ने सभी पर्वों में सौहार्द बनाए रखने के दिए निर्देश

एसपी ने जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए दिए सख्त निर्देश

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले में आगामी पर्वों के दौरान शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। एसपी ने 14 अगस्त हरछठ, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त 2025 को कृष्ण जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को साम्प्रदायिक सौहार्द और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुरूप शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि ऐसा कोई घटना न घटे जिससे किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।

इसके साथ ही कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा के दौरान टेंट, बैरिकेडिंग, फेसिंग, परेड, बैंड और खुली जीप की व्यवस्था, रिहर्सल की स्थिति, मुख्य अतिथि के लिए भोजन व्यवस्था, पुलिस विभाग के अधिकारियों की वर्दी दुरुस्ती जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने निर्देश दिए कि कहीं भी कानून-व्यवस्था में कमी पाए जाने पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। उन्होंने नेशनल हाईवे घुटरी टोला, नागपुर और बरबसपुर में ‘गाय मित्र समूह’ गठन करने, मवेशी मालिकों पर एफआईआर दर्ज करने, बाजार में हो रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारियों को राजनीतिक दलों से बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 14, 15 और 16 अगस्त को मैराथन दौड़ आयोजित करने, बैनर-पोस्टर लगाने, और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की योजना पर भी चर्चा हुई। एसपी ने निर्देश दिए कि किसी भी शासकीय कार्यालय में लगे राष्ट्रीय प्रतीक, छाया चित्रों को क्षति पहुंचाने या संविधान की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकारिता के नाम पर गलत कार्य करने वालों पर नकेल कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों को जिला जनसंपर्क कार्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची लेने और फर्जी पत्रकारों की पहचान कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए।

कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शहरों में नियमित भ्रमण, ढाबों और मेडिकल स्टोर्स में टीम बनाकर छापेमारी, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान, बिना हेलमेट या बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने वालों के लाइसेंस रद्द करने जैसे कड़े कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में खोंगापानी में नवीन पुलिस चौकी के लिए भूमि आवंटन, परसगढ़ी में 50 एकड़ भूमि आवंटन, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना और डीएफओ कार्यालय में हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्णय भी लिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, विनायक शर्मा, चिरमिरी सीएसपी दीपिका मिंज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भरतपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनेंद्रगढ़, सभी एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments