Saturday, August 2, 2025
Homeगृहसूरजपुर पुलिस की ‘नवजीवन’ बाइक रैली ने दिया "नशे को ना, जीवन...

सूरजपुर पुलिस की ‘नवजीवन’ बाइक रैली ने दिया “नशे को ना, जीवन को हाँ” नशामुक्त समाज का संदेश”

सूरजपुर, छत्तीसगढ़/ जिले में नशामुक्ति को लेकर चलाए जा रहे अभियान “नवजीवन” के तहत 31 जुलाई 2025 को एक जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसे डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने संयुक्त जिला कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बाइक रैली मनेन्द्रगढ़ रोड, चंदरपुर चौक, भैयाथान रोड होते हुए माताकर्मा चौक तक पहुंची और फिर जिला कार्यालय लौटकर समाप्त हुई। 150 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हेलमेट पहनकर पूरे उत्साह के साथ नशे के खिलाफ यह संदेशवाहक यात्रा पूरी की। रैली के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से “नशे को ना, जिंदगी को हां” का नारा गूंजता रहा और आम नागरिकों से नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की गई।यह रैली समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने की दिशा में एक सशक्त पहल रही। इस अभियान में सीएसपी एसएस पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, आरआई अशोक गिरी, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे सहित अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए। अभियान की सफलता के पीछे उद्देश्य यह था कि समाज में हर व्यक्ति नशा मुक्ति के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास करे, ताकि छत्तीसगढ़ एक स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध राज्य के रूप में विकसित हो सके। डीआईजी एवं एसएसपी ने बताया कि आमजन से अपेक्षा है कि नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1933 या पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479193999 पर दें और नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments