एमसीबी, छत्तीसगढ़/मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के गठन को दो वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में नागरिकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और बैंक पासबुक जैसे आधिकारिक दस्तावेजों में पुराना जिला “कोरिया” ही दर्ज है। इसके कारण आमजन को पते के संशोधन के लिए च्वाईस सेन्टर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और प्रक्रिया की जटिलता एवं तकनीकी बाधाओं के कारण उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इसी समस्या को लेकर चिरमिरी नगर निगम के पूर्व महापौर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के. डोमरु रेड्डी ने जनहित में जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट से जनदर्शन में मुलाकात की और दस्तावेज़ अद्यतन की दिशा में विशेष पहल करने की मांग रखी। श्री रेड्डी ने अपने पत्र में कलेक्टर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए बताया कि जिला गठन के बाद भी सरकारी दस्तावेजों में कोरिया का नाम दर्ज रहना, आम नागरिकों के लिए असमंजस और परेशानी का कारण बन रहा है।
श्री रेड्डी ने यह भी बताया कि हाल ही में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के बाद कई वार्डों के सीमांकन में बदलाव हुआ है, जिससे संबंधित क्षेत्रों के निवासियों को अपने पते में सुधार करवाना आवश्यक हो गया है। किंतु च्वाईस सेन्टर्स में सर्वर की अनियमितता, स्टाफ की कमी और भीड़ के कारण लोगों को समय पर सेवा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने आग्रह किया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रशासन को वार्ड एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर दस्तावेज़ों में जिला व पते का सुधार सुनिश्चित करना चाहिए।
इस जनहितकारी मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर राहुल वेंकट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वार्डों और पंचायतों में एक व्यवस्थित अभियान चलाकर दस्तावेजों के सुधार हेतु नागरिकों को त्वरित सुविधा उपलब्ध कराई जाए।कलेक्टर जनदर्शन में पूर्व महापौर श्री रेड्डी के साथ कांग्रेस नेता राजू सलीम, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राणा दास, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष इशरार मोहम्मद, पार्षद इम्तियाज अहमद, युवा कांग्रेस नेता सदाशिव बारिक, एवं एनएसयूआई नेता विश्वजीत दासगुप्ता शामिल रहे।