Saturday, July 26, 2025
Homeभारतराखी मेल के लिए दिल्ली के 34 डाकघरों में विशेष काउंटर, 6...

राखी मेल के लिए दिल्ली के 34 डाकघरों में विशेष काउंटर, 6 अगस्त तक पोस्टिंग की सुविधा

नई दिल्ली/ डाक विभाग के दिल्ली मंडल द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राखी मेल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इसके मद्देनज़र डाक विभाग ने दिल्ली क्षेत्र सहित अन्य राज्यों में राखी भेजने की सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 6 अगस्त 2025 तक विशेष डाक सेवा की व्यवस्था की है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत दिल्ली के 34 प्रमुख डाकघरों तथा दिल्ली रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के ट्रांजिट मेल कार्यालयों में विशेष पोस्टिंग काउंटर स्थापित किए गए हैं।दिल्ली में यह सुविधा जिन प्रमुख डाकघरों में उपलब्ध है उनमें अशोक विहार, सिविल लाइंस, चाणक्यपुरी, दिल्ली जीपीओ, दिल्ली कैंट, हौज खास, इंद्रप्रस्थ, जनकपुरी, कृष्णा नगर, करोल बाग, केशव पुरम/ओंकार नगर, कालकाजी, लोदी रोड, लाजपत नगर, मालवीय नगर, मलका गंज, महरौली, मायापुरी, नई दिल्ली जीपीओ, नई सब्जी मंडी, नारायणा इंडस्ट्रीज़ एस्टेट, पटेल नगर, पश्चिम विहार, रमेश नगर, रोहिणी सेक्टर-7, आर.के. पुरम सेक्टर-5, आर.पी. भवन, संसद मार्ग, सरोजिनी नगर, एसआरटी नगर, सीलमपुर, श्रीनिवासपुरी, सरस्वती विहार और आर.के. पुरम (मुख्य) डाकघर शामिल हैं।इसके अतिरिक्त दिल्ली रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के ट्रांजिट मेल कार्यालयों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि रेल डाक सेवा के माध्यम से राखियों को तेज़ी से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। डाक विभाग ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अंतिम समय की भीड़-भाड़ से बचने के लिए अपनी राखियां समय पर पोस्ट कर दें ताकि वे रक्षाबंधन से पहले सही समय पर अपने प्रियजनों तक पहुँच सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments