Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़गलत जानकारी देने पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ता बसंती कुशवाहा को किया गया सेवा...

गलत जानकारी देने पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ता बसंती कुशवाहा को किया गया सेवा से पृथक

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले के भरतपुर परियोजना अंतर्गत ग्राम घटई स्थित आँगनबाड़ी केंद्र का संचालन विगत 5 महीनों से सड़क किनारे किए जाने की खबर 16 जुलाई 2025 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। समाचार के प्रकाशन के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आँगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बसंती कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। कार्यालयीन पत्र 16 जुलाई 2025 के माध्यम से भेजे गए नोटिस के जवाब में कार्यकर्ता द्वारा 21 जुलाई को प्रस्तुत उत्तर को विभाग ने असंतोषजनक पाया। तत्पश्चात 19 जुलाई को जिला कार्यक्रम अधिकारी आर. के. खाती द्वारा ग्राम पंचायत घटई में स्थल पर जाकर जांच की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि समाचार पत्र में प्रकाशित भ्रामक जानकारी कार्यकर्ता द्वारा संवाददाताओं को तथ्य छिपाकर दी गई जानकारी के कारण प्रकाशित हुई, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई।

जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्यकर्ता श्रीमती बसंती कुशवाहा को दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके कर्तव्यों से पृथक करने का निर्णय लिया गया, जिसे कलेक्टर द्वारा अनुमोदित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा, पोषण और शिक्षा से जुड़े इस प्रकार के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त प्रशासनिक कदम उठाए जाते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments