एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर कार्यालय के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के द्वारा ब्लॉक भरतपुर के निवासियों की सुविधा के लिए भरतपुर में अपर कलेक्टर विनायक शर्मा के द्वारा जनदर्शन प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ मंगलवार को लिया जाना प्रस्तावित है। जिसमें प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में इन्द्राज करने एवं निराकरण करने हेतु राजीव प्रधान डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (भुईया) को ऑनलाइन आवेदनों को पोर्टल में दर्ज एवं निराकृत करने, रमाकांत सिंह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (निर्वाचन) को सहायक, रावेन्द्र पाण्डेय सहायक ग्रेड-03 को कार्य का निरीक्षण कर अवगत कराने, संकल्प सिंह सहायक ग्रेड-03 को ऑनलाइन को पंजीबद्ध करने की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही श्रीलाल बैगा तथा बृजबहादूर सिंह भृत्य की भी ड्यूटी लगाई गई हैं।