Monday, August 25, 2025
Homeभारतमुंबई से इंदौर तक सुपरफास्ट होगा सफर, 23 जुलाई से शुरू होगी...

मुंबई से इंदौर तक सुपरफास्ट होगा सफर, 23 जुलाई से शुरू होगी तेजस स्पेशल ट्रेन सेवा

मुम्बई/ यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से इंदौर के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है इस संबंध में जानकारी देते हुए पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई से 29 अगस्त 2025 तक प्रत्येक सोमवार बुधवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी वहीं वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई से 30 अगस्त 2025 तक प्रत्येक मंगलवार गुरुवार और शनिवार को इंदौर से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी यह ट्रेन मार्ग में बोरीवली वापी सूरत वडोदरा दाहोद रतलाम और उज्जैन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी यात्रियों की आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने हेतु इस तेजस स्पेशल ट्रेन में प्रथम एसी एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है इस निर्णय से इंदौर और मुंबई के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को न सिर्फ सुविधा मिलेगी बल्कि त्योहारों और छुट्टियों के दौरान बढ़े यात्रीभार को भी बेहतर ढंग से संभाला जा सकेगा ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments