एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी.बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में आवेदक कमला देवी निवासी खोंगापानी भूमि के संबंध में, संजय मुक्ति प्रताप एक्का निवासी मनवारी भूमि के संबंध में, सनमन मिंज निवासी बौरीडांड पट्टा देने के संबंध में, प्रधान पाठक सरस्वती शिशु मंदिर बहरासी अनुदान राशि प्राप्त न होने के संबंध में, मीनू केवट निवासी जनकपुर बच्चे के इलाज के संबंध में, राम चंद निवासी चिरमिरी बैंक में पैसा जमा है नही देने के संबंध में, गोलारी देवी निवासी चिरमिरी उचित कार्यवाही एवं उचित न्याय हेतु स्मरण पत्र के संबंध में, श्री राम सत्संग सेवा समिति मनेंद्रगढ मास बिक्री पर रोक लगाने के संबंध में, संतलाल निवासी डिहुली शासकीय उचित मूल्य दुकान भवन स्वीकृत करने के संबंध में, आनंद कुमार गुप्ता निवासी केल्हारी भूमि के संबंध में, इंद्र कुंवर निवासी उजियारपुर वेतन मार्च माह से आवेदिका को अप्राप्त के संबंध में, रघुनाथ निवासी रिसागाडा़ भूमि के संबंध में, जगधारी निवासी मुर्किल भूमि के संबंध में, विश्राम निवासी मुर्किल भूमि के संबंध में, नारायण सिंह निवासी ठिसकोली भूमि के संबंध में, ललिता यादव निवासी पतरापाली स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र नही देने के संबंध में, ओमप्रकाश जैन निवासी मनेंद्रगढ सीमांकन कराये जाने के संबंध में, तेजस्वनि गर्ग निवासी कोरिया संस्कृत विश्विद्यालय सिरौली का नवीनीकरण के संबंध में, संस्कृत विश्वविद्यालय मौहारीडांड चिरमिरी का नवीनीकरण के संबंध में, वसुंधरा महिला स्वयं सहायता समूह चनवारीडांड भुगतान के संबंध में, धीरज मौर्य निवासी पसौरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर घाघरा में कर्मचारियों की मांग के संबंध में, मो. कसीम निवासी नई लेदरी पीएम आवास योजना में हो रहे अन्याय के संबंध में, संतोष पैसा लेकर भर्ती करने के संबंध में, मनीष सिंह निवासी खोंगापानी पेड़ के डालियों के छटाई एवं कटाई करने के संबंध में एवं सप्ताह के दो दिन पटवारी की अनिवार्यतः उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के संबंध में, शिकायत के संबंध में, रंजीत सिंह निवासी मनेंद्रगढ भूमि के संबंध में,के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।