Sunday, July 27, 2025
Homeभारतवाराणसी में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का भव्य आयोजन, नशा-मुक्त युवा...

वाराणसी में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का भव्य आयोजन, नशा-मुक्त युवा और विकसित भारत के संकल्प को मिला जनसमर्थन

वाराणसी, उत्तरप्रदेश/ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में रविवार को वाराणसी में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 32वें संस्करण ने नशा-मुक्त और फिट भारत की दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और साइकिल यात्रा के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली और नशा मुक्ति का संदेश दिया। यह आयोजन देशभर में चल रहे ‘विकसित भारत के लिए नशा-मुक्त युवा’ अभियान का एक सशक्त मंच बनकर उभरा, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने और राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीएचयू परिसर के एम्फीथिएटर ग्राउंड से हुई, जहां से साइकिल सवारों ने सर सुंदरलाल अस्पताल, मालवीय भवन, बिड़ला छात्रावास, आईआईटी चौराहा और विश्वनाथ मंदिर होते हुए वापसी की। इस पूरी यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने केवल साइक्लिंग ही नहीं की, बल्कि योग, ध्यान और जुम्बा सत्रों में भी भाग लिया, जिससे यह आयोजन फिटनेस का एक जीवंत उत्सव बन गया। डॉ. मांडविया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है और यही मस्तिष्क विकसित भारत की आधारशिला रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि देश का हर युवा तंदुरुस्त रहे और नशे से दूर रहकर राष्ट्र की प्रगति में सहायक बने। इस विशेष संस्करण को सफल बनाने में सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय संगठन, सीआईएससीई, डीएवी प्रबंधन समिति, नवोदय विद्यालय समिति और बाल भारती पब्लिक स्कूल जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों का विशेष योगदान रहा। डॉ. मांडविया ने कहा कि ‘संडे ऑन साइकिल’ अब एक जन आंदोलन में परिवर्तित हो चुका है और आज देशभर के 6000 से अधिक स्थानों पर इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए युवाओं में व्यसन की जड़ को समाप्त करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में डॉ. मांडविया के साथ केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे, उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव, वाराणसी उत्तर के विधायक श्री रवीन्द्र जयसवाल, पिंडरा से विधायक श्री अवधेश सिंह, वाराणसी कैंट के विधायक श्री सौरव श्रीवास्तव, एमएलसी श्री धर्मेन्द्र सिंह और श्री हंसराज सहित अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। वाराणसी के मंडलायुक्त श्री एस. राजलिंगम और एसएआई नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक श्री आत्म प्रकाश ने भी इस आयोजन में भागीदारी की। श्रीमती रक्षा खडसे ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देशभर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को अद्भुत प्रतिक्रिया मिल रही है। बीएचयू परिसर में इतने बड़े पैमाने पर साइक्लिंग अभियान का आयोजन यह दर्शाता है कि युवा अब फिटनेस और नशा मुक्ति के महत्व को समझने लगे हैं और यह एक सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का संकेत है।दिल्ली संस्करण में भी इस सप्ताह उत्साहजनक भागीदारी देखी गई, जहाँ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 300 से अधिक स्कूलों के 1000 से अधिक छात्र इस साइक्लिंग अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर भारत के अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट एसो अल्बेन, मयूरी ल्यूट और सुशीला अगाशे ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया। 2022 एशियाई साइक्लिंग चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एसो ने कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि फिटनेस को लेकर पूरे भारत में जागरूकता बढ़ रही है और अब सुदूर क्षेत्रों में भी यह पहल अपनी पहचान बना रही है।राहगीरी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में योग, जुम्बा, रस्सी कूद, बैडमिंटन के साथ-साथ पारंपरिक खेलों जैसे सांप-सीढ़ी, कैरम, शतरंज, मिनी गोल्फ और लूडो जैसी गतिविधियाँ भी शामिल की गईं, जो हर उम्र के प्रतिभागियों को उत्साहित करने वाली रहीं। यह आयोजन भारतीय साइक्लिंग महासंघ, डॉ. शिखा गुप्ता के नेतृत्व वाली रोप स्किपिंग टीम, माय बाइक्स, माय भारत और राहगीरी फाउंडेशन के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों तथा खेलो इंडिया केंद्रों में एक साथ आयोजित किए गए इस राष्ट्रीय साइक्लिंग अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत का युवा अब फिटनेस, स्वच्छता और नशा मुक्ति को लेकर सजग और प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments