Saturday, July 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़ग्राम भूमका में हैंडपंप व सोलर संयंत्र के जल स्रोतों में क्लोरीनेशन,...

ग्राम भूमका में हैंडपंप व सोलर संयंत्र के जल स्रोतों में क्लोरीनेशन, ग्रामीणों को मिली स्वच्छता की सौगात

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मन्नौड़ के ग्राम भूमका में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पहल पर यहां हैंडपंपों और सोलर संयंत्र से जुड़े जल स्रोतों में क्लोरीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। क्लोरीनेशन प्रक्रिया के तहत जल में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस और सूक्ष्मजीवों को समाप्त कर उसे संक्रमण मुक्त बनाया गया। विभाग की तकनीकी टीम ने विशेष उपकरणों की मदद से यह कार्य किया, जिससे ग्रामीणों को अब स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की सुविधा मिलने लगी है। यह पहल जल जीवन मिशन के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तायुक्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

 इस प्रयास से ग्रामवासियों में प्रसन्नता की लहर है। कई ग्रामीणों ने इसे एक बड़ा राहतभरा कदम बताते हुए विभाग का आभार व्यक्त किया है। विगत कुछ समय से गांव में दूषित जल के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ रही थीं, जिससे चिंतित ग्रामीणों के लिए यह कार्य वरदान साबित हुआ है। ग्रामवासियों ने इस अवसर पर न केवल स्वच्छ पानी के महत्व को समझा, बल्कि जल संरक्षण और साफ-सफाई के प्रति जागरूकता का परिचय भी दिया। गांव के युवाओं, महिला समूहों और बुजुर्गों ने जल स्त्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया, जो सामुदायिक भागीदारी का बेहतरीन उदाहरण है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के अन्य ग्रामों में भी चरणबद्ध तरीके से ऐसे ही कार्य किए जा रहे हैं। विभाग का उद्देश्य है कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे और जल जनित बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments