Thursday, August 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिले में देशी व विदेशी मदिरा दुकानों से संग्रहित खाली कार्टनों के...

जिले में देशी व विदेशी मदिरा दुकानों से संग्रहित खाली कार्टनों के विक्रय हेतु निविदा आमंत्रित

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में संचालित 4 देशी, 5 देशी कम्पोजिट, 6 विदेशी मदिरा दुकानें तथा 3 विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान संग्रहित खाली कार्टनों (पुट्ठा ) का विक्रय किए जाने हेतु इच्छुक निविदाकारों से बंद लिफाफे में निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह विक्रय प्रति नग दर के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए तकनीकी बिड और प्राइस बिड पृथक-पृथक रूप से आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक निविदाकारों को अपनी निविदा 15 जुलाई 2025 को दोपहर 2:00 बजे तक कार्यालय जिला प्रबंधक, सीएसएमसीएल, जिला एमसीबी में जमा करनी होगी। प्राप्त निविदाएं समिति द्वारा निविदाकारों की उपस्थिति में उसी दिन शाम 4:00 बजे खोली जाएंगी। निविदा से संबंधित सभी नियम, शर्तें, निविदा प्रपत्र एवं संबंधित मदिरा दुकानों की अवस्थिति की विस्तृत जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड, एमसीबी कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए मात्रा 500 रुपए का बैंक ड्राफ्ट, जो जिला प्रबंधक सीएसएमसीएल, एमसीबी के पक्ष में देय होगा, निविदा दस्तावेज प्राप्त करने हेतु अनिवार्य है। यह निविदा प्रक्रिया कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित की गई है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments