एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिला परिवहन कार्यालय, कोरिया द्वारा वाहन स्वामियों की सुविधा हेतु हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) उपकरण शिविर का आयोजन आगामी 14 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक जिले के विभिन्न स्थलों पर किया जाएगा। इस संबंध में कशफ परिवहन सुविधा केन्द्र, झगराखांड मनेन्द्रगढ़ को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों पर शिविर संचालन सुनिश्चित करें। जारी कार्यक्रम के अनुसार 14 और 15 जुलाई को शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में, 16 जुलाई को तहसील कार्यालय में, 17 जुलाई को नगर पंचायत खोंगापानी में, 18 जुलाई को नगर पंचायत लेदरी में और 19 जुलाई को जीएम ऑफिस लेदरी में किया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा इस पहल का उद्देश्य जिले के नागरिकों को HSRP प्लेट लगवाने की प्रक्रिया में सरलता प्रदान करना है, जिससे समय और यात्रा की बचत के साथ-साथ व्यवस्था में पारदर्शिता लाई जा सके। विभाग ने सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और स्थान पर अपने वाहनों के साथ पहुंचकर अनिवार्य रूप से HSRP प्लेट लगवाएं।