दिनेश शाह उईके, कवर्धा/ गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के प्रमुख स्तंभ और समाज सेवा को समर्पित व्यक्तित्व तिरुमाल दादा माधव सिंह मार्को जी का आज रात्रि 1 बजे बिलासपुर में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया वे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव थे और बोडतरा कला में स्थित गोंडवाना कृषि आवासीय विद्यालय के संस्थापक भी थे उन्होंने समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया था और पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी के आदर्श “सामाजिक संपदा… सामाजिक उत्तरदायित्व” को अपने जीवन का लक्ष्य मानते हुए समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाया था विशेष रूप से उन्होंने उन विद्यार्थियों को जिनका पढ़ाई से नाता छूट गया था उन्हें अपने खर्च पर भोजन और आवास की व्यवस्था कर फिर से शिक्षा से जोड़ा और बीते 15 वर्षों से लगातार इस कार्य में लगे रहे उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे उनके गृहग्राम बोडतरा कला तहसील लोरमी जिला मुंगेली में किया गया इस अपूरणीय क्षति से गोंडवाना समाज सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है प्रकृति शक्ति फड़ापेन से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करें शोक संतप्त परिवार में माखन लाल मार्को जवाहर मार्को नारायण मार्को द्विज्वेन्द्र सिंह मार्को चूड़ामणि मार्को गोंडवाना सिंह मार्को एवं समस्त मार्को परिवार बोडतरा कला शामिल हैं ।