Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु अनंतिम सूची जारी, 11 जुलाई तक दर्ज...

अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु अनंतिम सूची जारी, 11 जुलाई तक दर्ज कर सकते हैं दावा-आपत्ति

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही/ जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय, धनौली विकासखंड गौरेला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों की अस्थाई नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरांत पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही के सूचना पटल पर एवं जिले की आधिकारिक वेबसाइट  पर उपलब्ध है। आयुक्त कार्यालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर द्वारा 20 मई 2022 को जारी निर्देशों के अनुसार इस प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को जारी सूची में अपने संबंध में कोई आपत्ति है, तो वह अपने आपत्ति आवेदन संबंधित प्रमाणों के साथ दिनांक 11 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments