राजनांदगांव, छत्तीसगढ़/ अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार श्री टीके अनिल कुमार 8 जुलाई 2025 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। अतिरिक्त सचिव श्री टीके अनिल कुमार सुबह 8 बजे रायपुर से राजनांदगांव विकासखंड ग्राम अंजोरा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे सुबह 10 बजे ग्राम अंजोरा पहुंचेंगे तथा मल्टीयूटिलीटी सेंटर का अवलोकन करेंगे। सुबह 10 बजे से सुबह 10.30 बजे तक ग्राम अंजोरा में श्री गणेश हर्बल गुलाल यूनिट एवं पौधरोपण कार्य का निरीक्षण करेंगे। वे सुबह 10.30 बजे ग्राम अंजोरा से ग्राम टेड़ेसरा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा सुबह 10.40 बजे से सुबह 11.30 बजे तक ग्राम टेड़ेसरा में मिशन जल रक्षा एवं मनरेगा अंतर्गत रिचार्ज साफ्ट एण्ड इंजेक्शन वेल तथा स्टार्टअप विलेज एन्टरप्रेन्योर शिप प्रोग्राम व वन स्टॉप फैसलिटी का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे सुबह 11.30 बजे ग्राम टेड़ेसरा से ग्राम पदुमतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12 बजे कम्यूनिटी मैनेज ट्रेनिंग सेंटर पदुमतरा का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक ग्राम पदुमतरा में जेसीबी दीदी, लखपति दीदी के साथ बैठक, महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाये गए उत्पाद का अवलोकन तथा सीएमटीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री टीके अनिल कुमार दोपहर 1 बजे ग्राम पदुमतरा से राजनांदगांव सर्किट हाऊस के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाऊस राजनांदगांव पहुंचेंगे एवं समय आरक्षित रहेंगा। श्री टीके अनिल कुमार दोपहर 2.30 बजे राजनांदगांव से ग्राम बरगा के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 2.45 बजे ग्राम बरगा पहुंचेंगे तथा दोपहर 3.15 बजे तक मिशन जल रक्षा के तहत रिचार्ज साफ्ट एण्ड इंजेक्शन वेल का निरीक्षण करेंगे तथा पद्मश्री फूलबासन बाई यादव से मुलाकात करेंगे तथा जल सरंक्षण हेतु चलाए जा रहे नीर एवं नारी अभियान के संबंध में चर्चा करेंगे। वे दोपहर 3.15 बजे ग्राम बरगा से ग्राम सुकुलदैहान के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 3.30 बजे ग्राम सुकुलदैहान पहुंचेंगे तथा वहां कृषक उत्पादन संगठन से चर्चा करेंगे एवं ग्राम सुकुलदैहान स्थित चना प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण करेंगे तथा शाम 4.30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार श्री टीके अनिल कुमार आज राजनांदगांव जिले के प्रवास पर
RELATED ARTICLES