Wednesday, August 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर एसडीएम द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण

विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर एसडीएम द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लिंगराज सिदार द्वारा आज शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल चनवारीडाँड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, सभी कक्षाओं एवं शौचालयों की साफ-सफाई एवं सुव्यवस्था का सूक्ष्म अवलोकन किया तथा विद्यालय में बनी स्वच्छता व्यवस्था की सराहना की। अनुविभागीय अधिकारी ने छात्रों से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई, उपस्थिति, सुविधाएं और आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कक्षाओं की दीवारों पर अंकित प्रेरणादायक उद्धरणों की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए प्रेरक बताया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी ने पीएम श्री स्कूल मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल चनवारीडाँड़ का भी भ्रमण किया। उन्होंने शिक्षकों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सुधार हेतु निरंतर प्रयास किया जाये। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की प्रक्रिया को सरल एवं समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पैकरा एवं सहायक बीईओ वीरेन्द्र पाण्डेय भी निरीक्षण में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments