एमसीबी, छत्तीसगढ़ जिले में वर्ष 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अब अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में वाहनधारकों की सुविधा हेतु 5 जुलाई 2025 को मनेन्द्रगढ़ के झगराखांड स्थित कश्फ परिवहन सुविधा केन्द्र में एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी, कोरिया के अनुसार यह शिविर उन वाहन मालिकों के लिए महत्वपूर्ण है, जिनके वाहनों में अब तक एचएसआरपी प्लेट नहीं लगाई गई है। शासन के निर्देशानुसार सभी पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाना आवश्यक है ताकि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर किया जा सके। शिविर में वाहनधारक अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर एचएसआरपी लगवाने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। यह प्लेट वाहन की पहचान को सुरक्षित बनाती है और चोरी या फर्जी नंबर प्लेट के मामलों में नियंत्रण हेतु अहम भूमिका निभाती है। जिला परिवहन विभाग ने सभी संबंधित वाहनधारकों से अपील की है कि वे समय पर शिविर में पहुंचकर आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करें क्योंकि नियत समय के पश्चात एचएसआरपी नहीं लगवाने पर नियमानुसार कार्रवाई और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।