एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर में शासन की प्राथमिकता वाली हितग्राही मूलक योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के संकल्प को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में ग्रामीणों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली और अनेक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से सीधे जोड़ने की पहल की गई इस शिविर की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि रही कि 22 नए हितग्राहियों का आयुष्मान भारत कार्ड मौके पर ही बनाकर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा की सौगात दी गई जिससे अब ये हितग्राही गंभीर बीमारियों की स्थिति में भी बिना आर्थिक बोझ के समुचित उपचार प्राप्त कर सकेंगे शिविर के माध्यम से न केवल आयुष्मान भारत योजना बल्कि अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजन तक पहुंचाई गई जिससे योजनाओं के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों की निरंतर आवश्यकता जताई गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक चिन्हांकित ग्राम में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से पहुंचाया जा सके ग्राम नारायणपुर में आयोजित यह शिविर इसी क्रम में एक सशक्त और प्रेरणादायी कदम सिद्ध हुआ है जिसने ग्रामीण विकास और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक नई उम्मीद और विश्वास का संचार किया ।

