एमसीबी, छत्तीसगढ़/ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ाबाजार चिरमिरी में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय चरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस चरण में लगभग 80 बालिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर शा.क.उ.मा.वि.बड़ाबाजार के प्रभारी प्राचार्य मदन लाल सागर नितेश मिश्रा (व्याख्याता), दीपक कुमार गोंड (व्याख्याता), स्मृति सोभती (अतिथि शिक्षिका) एवं शा.क.पूर्व माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य सविता श्रीवास्तव सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे। यह आयोजन कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति हब की जिला मिशन समन्वयक तारा कुशवाहा, वित्तीय साक्षरता समन्वय अनीता कुमारी साह एवं मास्टर ट्रेनर प्रभावती द्वारा किया गया।प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को आत्मरक्षा के विविध तकनीकों के साथ-साथ “मिशन शक्ति”, सखी वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, नवा बिहान- घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005, एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रकार का प्रशिक्षण न केवल बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सुरक्षित जीवन की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।