एमसीबी, छत्तीसगढ़/ युवाओं के लिए स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन के सुनहरे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला कौशल विकास योजना के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में निःशुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन प्रशिक्षणों के लिए शाला त्यागी इच्छुक युवक-युवतियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आईटीआई खड़गवां में “कंप्यूटर (डाटा एंट्री ऑपरेटर)”, आईटीआई चिरमिरी में “सहायक इलेक्ट्रिशियन” और “जल वितरण संचालक (Water Distribution Operator)”,तथा आईटीआई मनेन्द्रगढ़ में “घरेलू बिजली मिस्त्री” ट्रेड में युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह सभी प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होंगे और इनमें भाग लेने के लिए कोई भी शाला त्यागी युवा-युवती पात्र है। पंजीयन की प्रक्रिया 03 जुलाई 2025, गुरुवार को संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न होगी। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सभी पंजीकृत युवाओं का काउंसलिंग सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण की अवधि, भविष्य के रोजगार के अवसरों एवं संस्थान की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए इच्छुक युवक-युवतियों को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी । जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो। जिला प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और स्वरोजगार के लिए आवश्यक तकनीकी दक्षता प्राप्त करें ।