Thursday, July 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़जाति प्रमाण पत्र शिविर और शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार को लेकर एसडीएम भरतपुर...

जाति प्रमाण पत्र शिविर और शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार को लेकर एसडीएम भरतपुर की अध्यक्षता में प्राचार्यों ने की अहम बैठक

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर शशि शेखर मिश्रा की अध्यक्षता में विकासखंड भरतपुर के समस्त प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी जाति प्रमाण पत्र शिविरों के सफल संचालन हेतु बिंदुवार प्रशिक्षण प्रदान करना तथा शैक्षिक सत्र 2025-26 में परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए दिशा-निर्देश देना रहा। एसडीएम मिश्रा द्वारा सभी प्राचार्यों को छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्रों की समय पर जांच, सत्यापन और वितरण की प्रक्रिया को सुलभ एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने पर बल दिया गया। इसके साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने, कक्षा संचालन को प्रभावी बनाने और विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कई ठोस सुझाव भी दिए गए। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं और परीक्षा परिणामों में निरंतर सुधार उनका सामूहिक दायित्व है।बैठक में तहसीलदार भरतपुर, तहसीलदार कोटाडोल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर, बीआरसी भरतपुर, मंडल संयोजक सहित राजस्व एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम की सक्रिय उपस्थिति रही। बैठक के दौरान दोनों विभागों के समन्वय से भविष्य में होने वाले शिविरों की कार्ययोजना तैयार की गई, जिससे छात्रों को त्वरित और सुगम सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इस बैठक ने शिक्षा और प्रशासन के साझा प्रयासों को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में कार्य किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments