एमसीबी/जिले के अंतर्गत विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत नागपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में विभागीय तकनीकी कर्मचारियों की सक्रिय टीम ने पुलिस चौकी परिसर में लंबे समय से खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत कर जल आपूर्ति बहाल कर दी है। इस कार्य में पुलिस विभाग का भी सराहनीय सहयोग देखने को मिला। मरम्मत के दौरान एक पुलिस कर्मी स्वयं उपस्थित रहे और आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान की। यह दृश्य विभागीय तत्परता और विभिन्न शासकीय संस्थाओं के आपसी समन्वय का बेहतरीन उदाहरण बन गया। स्थानीय नागरिकों और पुलिस चौकी के स्टाफ ने हैंडपंप की मरम्मत के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस हैंडपंप के बंद हो जाने से बीते कई दिनों से पानी की भारी परेशानी हो रही थी। अब इसके पुनः चालू हो जाने से न सिर्फ पुलिस चौकी बल्कि आसपास के रहवासियों को भी स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुलभ हो सकेगी, जिससे बरसात के मौसम में जल जनित बीमारियों से भी बचाव संभव होगा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्षा ऋतु के आगमन को देखते हुए जिलेभर में हैंडपंपों की मरम्मत, जल स्रोतों का क्लोरिनेशन और उनकी सतत निगरानी का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। विभाग का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यक्ति तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाया जा सके, जिससे ग्रामीण जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। विभाग की यह पहल न केवल पेयजल संकट के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि शासन की जनकल्याणकारी सोच का भी प्रतिबिंब है।