Wednesday, July 2, 2025
Homeभारतग्राम पंचायत पाराडोल में हुआ शिविर का आयोजन, शासकीय योजनाओं को शतप्रतिशत...

ग्राम पंचायत पाराडोल में हुआ शिविर का आयोजन, शासकीय योजनाओं को शतप्रतिशत सैचुरेशन करने का लक्ष्य

एमसीबी/ जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत चिन्हांकित ग्राम पंचायत पाराडोल में विगत 28 जून 2025 को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की शतप्रतिशत क्रियान्वयन एवं सैचुरेशन को लेकर एक व्यापक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना, जनहित में लंबित कार्यों को चिन्हांकित कर उनका समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करना तथा पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना था। इस शिविर में राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS), कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, आधार सेवा ऑपरेटर, श्रम विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE), शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।शिविर के दौरान कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का संचालन हुआ। हालांकि तकनीकी कारणों से शिविर स्थल पर बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण आधार कार्ड अपडेटेशन एवं नए आधार कार्ड निर्माण का कार्य नहीं हो सका, जिससे कुछ ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद शिविर में कुल 28 नए आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए एवं सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग की गई, जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को सशक्त आधार मिला। वहीं कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत निर्धारित 303 पंजीयन लक्ष्य के विरुद्ध 306 किसानों का पंजीयन पूर्ण किया गया, जो विभागीय कार्य की सफलता को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त 13 नए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाए गए जिन्हें शिविर स्थल पर ही वितरित किया गया, जबकि पूर्व स्वीकृत 5 हितग्राहियों को केसीसी के चेक प्रदान किए गए। इस योजना के तहत अब तक 181 में से 157 पंजीयन पूर्ण हो चुके हैं, जिससे कृषकों को आर्थिक संबल मिलेगा। इसके साथ ही ICDS विभाग के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की अवस्थिति की समीक्षा की गई। मौहरीडांड़ स्थित आंगनबाड़ी भवन में बिजली की सुविधा का अभाव पाया गया, जबकि हरकट्टनपार केंद्र में फर्श मरम्मत की आवश्यकता चिन्हित की गई। स्टेशनपारा केंद्र में स्टार्टर लगाने की आवश्यकता बताई गई तथा बड़काबहरा के आंगनबाड़ी केंद्र में स्लैब निर्माण कार्य की मांग सामने आई। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने देवगंडई से पैदल स्कूल/आंगनबाड़ी बैगापारा तक पहुंचने के लिए मार्ग में आरसीसी पुलिया निर्माण की मांग रखी, जिससे बच्चों और महिलाओं की आवाजाही सुगम हो सके। यह प्रस्ताव ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को सौंपा गया है, जिसे शीघ्र स्वीकृति की प्रक्रिया में लाया जाएगा। शिविर उपरांत आयोजित विभागीय समन्वय बैठक में सभी संबंधित विभागों को आगामी 15 दिनों के भीतर अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस शिविर में सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments