Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जिला स्तरीय जागरूकता अभियान हुई संपन्न

धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जिला स्तरीय जागरूकता अभियान हुई संपन्न

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अमृत सदन सभाकक्ष में “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” के अंतर्गत 15 दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यशवंती सिंह, उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू, सभी जिला पंचायत सदस्यगण तथा जिले के प्रमुख आदिवासी समाज प्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जनजातीय समुदाय के अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं और उनके विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। नोडल अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के तहत जिले में 17 जून से 30 जून 2025 तक ग्राम स्तरीय विशेष विकास शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ये शिविर जिले के तीनों विकासखंड — मनेन्द्रगढ़, खड़गवां और भरतपुर — के कुल 151 चिन्हित जनजातीय ग्रामों में क्लस्टर आधारित पद्धति से आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनजातीय समुदाय को केंद्र एवं राज्य सरकार की 25 प्रमुख योजनाओं से सीधे जोड़ना है। शिविरों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशन, नरेगा जॉब कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाएं सहित अन्य जरूरी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा पात्र व्यक्तियों को तत्काल लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। ये शिविर न केवल सेवा वितरण का माध्यम बन रहे हैं, बल्कि जनजागरूकता और समावेशी विकास की दृष्टि से एक सशक्त मंच भी बन रहे हैं। इस अभियान का लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सेवाओं और आजीविका के क्षेत्र में आदिवासी समुदाय को मजबूत बनाना है, जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त रूप से आगे बढ़ सकें। जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान की सतत निगरानी की जा रही है, ताकि योजनाओं का पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। विभागीय अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और फील्ड कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान जनमानस में विश्वास और उत्साह का वातावरण बना रहा है। ग्रामीणों के बीच इस अभियान को लेकर गहरी रुचि और जागरूकता देखने को मिल रही है। इसी अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी जिला पंचायत सदस्यगण एवं प्रमुख आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत प्रचार-प्रसार के लिए तैयार किए गए 15 दिवसीय धरती आबा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जिले के समस्त ग्राम पंचायतों और विकासखंडों में भ्रमण कर लोगों को योजनाओं की जानकारी देगा और उन्हें जोड़ने का कार्य करेगा। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री रामनरेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता चौधरी, श्रीमती सुखवंती सिंह, श्रीमती बेलाकुंवर, श्रीमती अनीता सिंह, श्री उजित नारायण सिंह, श्री रामजीत लकड़ा, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती प्रिया, जनजातीय गौरव समिति के अध्यक्ष श्री परमेश्वर सिंह, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री शरण सिंह, बैगा समाज के जिला प्रमुख श्री राम प्रसाद बैगा सहित जिले के समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments