एमसीबी, छत्तीसगढ़/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के अवसर पर अचानक भरतपुर विकासखंड के ग्राम कुँवारपुर के माथमौर में अपना उड़न खटोला उतारकर ग्रामीणों को चौंका दिया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामवासी एकत्र हो गए और अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से प्राथमिक शाला तोजी, छपराटोला, दर्रीटोला और शिवटोला में एकल शिक्षक के रूप में संचालित हो रही शिक्षण व्यवस्था की जानकारी दी और शिक्षकों की मांग की थी। मुख्यमंत्री साय ने मौके पर ही आश्वासन दिया था कि विद्यालय खुलते ही शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी।मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार शासन द्वारा शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण करते हुए उन विद्यालयों को प्राथमिकता दी गई, जहां शिक्षक विहीन या एकल शिक्षक की स्थिति थी। इसी क्रम में प्राथमिक शाला तोजी, छपराटोला, शिवटोला और दर्रीटोला में शिक्षकों की पदस्थापना कर दी गई है, जिससे मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से किया अपना वादा निभा दिया है। यह कदम ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। इस सकारात्मक पहल से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्राम पंचायत तोजी के उप सरपंच हीरालाल यादव सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया।