Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़नेरुआ प्रा. शाला में उत्साहपूर्वक मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, नवप्रवेशियों का...

नेरुआ प्रा. शाला में उत्साहपूर्वक मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, नवप्रवेशियों का किया गया पारंपरिक स्वागत

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ विकासखंड भरतपुर के अंतर्गत संकुल कोटाडोल ‘ब’ की शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला नेरुआ में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर एवं संकुल प्राचार्य कोटाडोल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष रामसकल, जनपद पंचायत भरतपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गौरी बाई सिंह, संकुल प्राचार्य गुड्डू राम किस्पोट्टा, संकुल शैक्षिक समन्वयक सीताशरण सिंह एवं ग्राम पंचायत नेरुआ के सरपंच फूलेश्वर राम मिंज सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के पारंपरिक स्वागत के साथ हुई, जिसमें उन्हें तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराकर शाला में प्रवेश दिलाया गया। अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यार्थियों को डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर जैसे ऊंचे पदों तक पहुंचने के लिए लगन और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की सीख दी। इस अवसर पर सत्र 2024-25 के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिनमें कक्षा 8वीं के छात्र राजेश कुमार सिंह को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर शिक्षकों के सहयोग से (रेंजर) सायकल प्रदान की गई। कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सदस्य, पालकगण, जनप्रतिनिधि, समस्त शिक्षकगण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के पश्चात सभी उपस्थितों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम का समापन आत्मीयता और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments