Sunday, August 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़विकासखंड भरतपुर में उल्लास पूर्वक मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

विकासखंड भरतपुर में उल्लास पूर्वक मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ जिले में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ पर विकासखंड भरतपुर की समस्त शालाओं में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा एवं भरतपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मो. इस्माइल खान के निर्देशन में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इसी क्रम में संकुल केंद्र बहरासी अंतर्गत प्राथमिक शाला बहरासी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें ग्राम पंचायत बहरासी के सरपंच चंद्रभान बैगा, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष बीरभान बैगा, संकुल प्राचार्य सच्चिदानंद साहू, वरिष्ठ व्याख्याता श्री वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, आनंद प्रकाश टोप्पो एवं राजेश प्रसाद तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत से हुई, जहां उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया एवं छात्राओं तथा अतिथियों के साथ मां सरस्वती के छायाचित्र पर धूप-दीप प्रज्वलित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इसके पश्चात नवप्रवेशी छात्रों को रोली-चंदन लगाकर मुंह मीठा कराया गया तथा संस्था प्रमुख द्वारा उन्हें कॉपी, पेन, पेंसिल एवं रबर वितरित किए गए।

आयोजन के अंतर्गत छात्र-छात्राओं, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों के लिए स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें चावल, दाल, पूड़ी, सब्जी एवं सेवई का स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक रामनिवास चतुर्वेदी, राजकुमार गुप्ता, प्रधान पाठिका श्रीमती रईसा बी, शिक्षिका श्रीमती सीमा रजक एवं बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments