Monday, August 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़नए शैक्षिक सत्र के पहले दिन जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण...

नए शैक्षिक सत्र के पहले दिन जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण अभियान

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुआ, वैसे ही जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने शालाओं में सघन निरीक्षण कर अपनी सक्रियता और सजगता का परिचय दिया। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल पिपरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शासकीय बेलबहरा, शाला जामपारा (बरबसपुर), पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलडाड़, शासकीय प्राथमिक शाला डोमनापारा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोमनापारा का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवेश उत्सव को उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया जाए।उन्होंने नए विद्यार्थियों को समय पर पाठ्यपुस्तकों का वितरण सुनिश्चित करने के लिए स्कैनिंग प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही। विद्यालय परिसर की स्वच्छता, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और कक्षा संचालन की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र को शिक्षा से वंचित न रहने दिया जाए और शिक्षकों की ओर से शिक्षा के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडे एवं संकुल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पिपरिया एवं डॉ. विनोद पांडेय भी उपस्थित रहे और पूरे निरीक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ समन्वय बनाते हुए सक्रिय भूमिका निभाई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments