Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़बुजुर्ग संतु चक्रेश अपना खुद का पक्का मकान पाकर खुश मुख्यमंत्री को...

बुजुर्ग संतु चक्रेश अपना खुद का पक्का मकान पाकर खुश मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का मकान बनाने का सपना हो रहा पूरा

जशपुरनगर/ प्रधानमंत्री आवास आवास योजना लोगों के सपनों को साकार करने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मकान बनाने की चिंता को भी दूर कर रहा है ।जशपुर जिले के कांसाबेल विकास खंड के ग्राम दोकड़ा के 70 साल के संतु चक्रेस अपना खुद का पक्का मकान पाकर खुश है और उनकी खुशी दुगनी हो गई जब विगत दिवस मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जशपुर प्रवास पर थे और उनके हाथों से घर का चाबी मिला  ।

हितग्राही संतु चक्रेस ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव में पक्का मकान मिलने की बहुत खुशी महसूस हो रही है और परिवार के लिए घर बनाने की चिंता से भी मुक्ति मिल गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास स्वीकृत हुआ था जो अब बनकर तैयार हो चुका है। वर्षों तक कच्चे घर में कठिन जीवन जीने  लिए यह सिर्फ मकान नहीं,बल्कि उनके सपनों का आशियाना भी है।

बरसात में छत टपकती थी और हमेशा जहरीले जीवों का डर सताता था। लेकिन जब से यह पक्का आवास बना है तब से परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं पहली बार है कि खुद का मजबूत और सुरक्षित घर है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments