बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़/आज जब कई गांव के युवा पढ़ाई लिखाई के उम्र में नशा के गिरफ्त में बुरी तरीका से फंस चुके हैं। ऐसी स्थिति में ग्राम गोंड खपरी, जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ का नशा मुक्ति हेतु लिया गया फैसला अन्य गांवो के लिए मॉडल होगा। ज्ञात हो शराबबंदी हेतु ग्राम गोंड खपरी में बैठक आहूत कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि गांव में सार्वजनिक रूप से कोई भी शराब पीते पाया गया तो एक हजार रुपया दंड लिया जाएगा। परिणाम स्वरूप गांव में नशापान धीरे-धीरे लगभग बंद हो गया है।
इसी परिपेक्ष में दिनांक 12 जून 2025 को संध्या 6:00 बजे गांव में नशा मुक्ति हेतु रैली निकाली जाएगी। तत्पश्चात सभा आयोजित कर नशा मुक्ति के फायदे पर विद्वत जनों के विचार को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम नेता प्रतिपक्ष विधान सभा छत्तीसगढ़ डॉ. श्री नंदकुमार साय जी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार होंगे। नशाबंदी पर एक सभा में महान विभूति श्री नंदकुमार साय जी संबोधित कर रहे थे तभी एक नौजवान ने उठकर कहा की यदि आप भोजन से नमक को त्याग दें तो हम भी शराब को छोड़ देंगे। श्री नंदकुमार साय को उनकी बात लग गई उन्होंने भरी मंच से घोषणा किया कि यदि मेरे नमक छोड़ने से समाज में शराब बंदी हो सकती है तो मैं आज से नमक को त्याग करता हूं। तब से श्री नंदकुमार साय जी समाज में नशाबंदी के लिए नमक को भोजन से आजीवन त्याग कर दिये।
कार्यक्रम में श्री आर एन ध्रुव प्रांतीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, श्री राम ध्रुव प्रांतीय सचिव, श्री सुरेश पैकरा जिलाध्यक्ष, श्री दौलत कुंजाम अध्यक्ष टोनाटार चक, श्री राम ध्रुव अध्यक्ष गातापार चक, श्री सुंदर ध्रुव अध्यक्ष गोंड खपरी चक, श्रीमती पुर्णिमा संजय ध्रुव सरपंच एवं पंच गण ग्राम पंचायत लिमाही गोंड खपरी अतिथि होंगे।