Friday, August 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़केल्हारी वनधन केन्द्र में किया गया भू-जल संरक्षण अभियान आयोजन

केल्हारी वनधन केन्द्र में किया गया भू-जल संरक्षण अभियान आयोजन

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत केल्हारी क्लस्टर वनधन विकास केंद्र में “मोर गांव मोर पानी“ महाअभियान के तहत् एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत केल्हारी, तिलोखंन, घाघरा, पसौरी, चरवाही, डोडकी, बुलाकीटोला, केलुआ, केवटी, मनवारी, पहाड़हंसवाही, बिछियाटोला, डुगला, रोझि, डिहुली, बिरौरीडाड, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, बिहान टीम के पीआरआई सदस्य सीएलएफ कैडर्स उपस्थित रहे।

जिसमें जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर के द्वारा “मोर गांव मोर पानी“ महाअभियान की प्रशिक्षण दिया गया एवं जल संरक्षण व संवर्धन हेतु “जल संकल्प“ कराया गया। जिसमें 108 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments