Thursday, April 17, 2025
Homeभारतजनहितकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक सभा में अवश्य शामिल...

जनहितकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक सभा में अवश्य शामिल हों – श्री अशोक चौबे

एमसीबी: आपके लिए राज्य सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं निरंतर चला रही है। पात्र हितग्राही तक योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए जरूरी है कि आप सभी अपने ग्राम पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में जरूर शामिल हों। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और लोकसेवक आपको हर संभव मदद देने के लिए तत्पर हैं। उक्ताशय के विचार अपर आयुक्त मनरेगा श्री अशोक कुमार चौबे ने ग्राम पंचायत जरौंधा में ग्रामीणों से संवाद करते हुए व्यक्त किए।

अपने एक दिवसीय निरीक्षण प्रवास पर एमसीबी जिले में पहुंचे अपर आयुक्त मनरेगा ने निर्धारित कार्यक्रम को तोड़ते हुए अचानक ग्राम पंचायत जरौंधा का भ्रमण किया और योजनाओं की प्रगति का आंकलन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत भवन में समरसता दिवस पर आयोजित अनिवार्य ग्राम सभा में भी शामिल होकर उन्होंने ग्रामीणों को ग्राम सभा के महत्व, सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया और आवास सर्वे की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण कर उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच से बात की और सहायक परियोजना अधिकारी, एसडीओ आरईएस और तकनीकी सहायक तथा ग्राम रोजगार सहायक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संचालक श्री रजत बंसल के निर्देश पर मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में अपर आयुक्त मनरेगा श्री अशोक कुमार चौबे ने तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की प्रगति का आंकलन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यपालन अभियंता श्री शिवकुमार सिन्हा और महात्मा गांधी नरेगा राज्य कार्यालय से तकनीकी सहायक श्री गोपाल हिरवानी भी उनके साथ रहे। अपर आयुक्त श्री चौबे ने अपनी टीम के साथ सबसे पहले जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ और फिर जनपद खड़गंवा के ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। सबसे पहले उन्होंने जनपद मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत महाराजपुर पहुंचकर हितग्राही श्री विष्णु को मनरेगा से प्रदत्त शेड में सूकर पालन कार्य का निरीक्षण किया और हितग्राही से उसकी सूकर पालन गतिविधि के बारे में विस्तार से बातचीत की। पास ही गत वर्ष निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण कर उसमें मछली पालन करने वाले समूह की महिलाओं से संवाद किया। इसके बाद वह पंडो जनजाति के आवास हितग्राही श्री प्रवीण पंडो के निर्माणाधीन आवास को देखने पहुंचे। जनमन के हितग्राहियों के आवास के बाद उन्होंने अन्य पंचायतों में चेक डेम निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक कूप निर्माण कार्य, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से बन रहे सार्वजनिक शौचालय का अवलोकन किया और वहां पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम लाई के सेग्रीगेशन सेंटर, कठौतिया के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य, लाई नर्सरी में वन विभाग की पौधा नर्सरी तैयारी कार्य, ग्राम कटकोना में मत्स्य पालन तालाब आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर प्रभारी सीईओ जिला पंचायत एमसीबी श्री नितेश उपाध्याय की उपस्थिति में मैदानी अमले की एक बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश प्रदान किए। विशेष रूप से आज अपर आयुक्त महोदय ने खड़गवां जनपद पंचायत के दूरस्थ ग्राम पंचायत जरौंधा में समरसता दिवस पर आयोजित अनिवार्य ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामीणों से संवाद किया और सभी ग्रामीणों को प्रत्येक ग्राम सभा में शामिल होकर अपनी बात रखने हेतु, आवास योजना के सर्वे में हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। अपर आयुक्त महोदय ने ग्राम पंचायत में सात पंजी की जांच कर सभी को अनिवार्य रूप से नियमानुसार पंजी संधारण करने के निर्देश दिए। उनके इस भ्रमण में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, संबंधित विभाग के अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक आवास, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा तकनीकी सहायक और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home