Friday, August 29, 2025
Homeभारतआज डॉ. अंबेडकर जयंती पर जिले में विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

आज डॉ. अंबेडकर जयंती पर जिले में विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

एमसीबी/ छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार आज 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम स्तरीय आयोजनों में जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों को आमंत्रित किया जाएगा, जहाँ डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामाजिक समरसता पर आधारित संवाद आयोजित होगा, जिसमें कम से कम 10 समाज प्रमुखों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, प्रत्येक विकासखण्ड से चुनी गई 10 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु CSC/VLE के माध्यम से MoU हस्ताक्षरित कर संचालन आरंभ किया जाएगा। इन केंद्रों का औपचारिक शुभारंभ 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस पर किया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत एंबेसेडर (आवास साथी) पहले से कार्यरत हैं, उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, जिन पंचायतों में यह नियुक्ति नहीं हुई है, वहाँ उपयुक्त व्यक्तियों का चयन कर उन्हें नवीन एंबेसेडर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 15 से 30 अप्रैल तक “मोर द्वार साय सरकार” महाअभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पर केंद्रित विशेष पखवाड़ा का आयोजन होगा, जिसमें हितग्राहियों को योजना की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में जल संरक्षण पर चर्चा के साथ वॉटर हार्वेस्टिंग के निर्माण हेतु शपथ दिलाई जाएगी। अंत में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन प्रसारित होगा तथा मुख्य अतिथियों के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को सभी आयोजनों की प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments