Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतजिले में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, राजनीतिक दलों...

जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, राजनीतिक दलों ने दिए अपना अहम सुझाव

एमसीबी, छत्तीसगढ़ / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार तथा अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार के मार्गदर्शन में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर आवश्यक चर्चा एवं सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर ने राजनीतिक दलों को जानकारी दी कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कोई भी सुझाव दिए जा सकते हैं, चाहे वह मतदाता सूची से जुड़ा ही क्यों न हो। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि मतदाता सूची की पर्ची प्रत्येक घर तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ चुनाव में केवल 25-30 प्रतिशत मतदाता पर्ची ही पहुंची। साथ ही, मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 4, 5 और 6 को संवेदनशील बताया गया, जिसमें एक वार्ड में अधिक मतदान केंद्र होने के कारण संघर्ष की स्थिति बनती है, इसलिए मतदान केंद्रों को अलग-अलग किया जाए। इसके अलावा, ईवीएम मशीन के प्रचार-प्रसार को ग्रामीण स्तर तक विस्तृत रूप से किया जाए। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि मतदान केंद्रों में मतदाता एजेंट की पहचान के बाद उन्हें वेटिंग करने की अनुमति दी जाए। मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान करने की व्यवस्था लागू की जाए। इसके साथ ही, सीसीटीवी वेयरहाउस में 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं और मतगणना उसी दिन पूरी की जाए। इस बैठक में भाजपा से आशीष सिंह, कांग्रेस से सौपनील सिंह और देवेन्द्र बीसी तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जगजीवन सिंहल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments